परिवार कल्याण दिवस का आयोजन किया गया।।


राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र वार्ड नंबर एक में परिवार कल्याण दिवस का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में वार्ड नंबर एक ,दो और तीन की महिलाओं के द्वारा भाग लिया गया।
परिवार कल्याण दिवस के अवसर पर बीटीटी बेबी कुमारी के द्वारा उपस्थित महिलाओं को परिवार नियोजन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा परिवार नियोजन मे दो बच्चों के बीच तीन साल का अंतर रखना और अस्थाई विधि में माला एन, कंडोम , छाया, आई यू सी डी , पीपीआईयूसीडी एवं स्थाई विधि में पुरुष नसबंदी एवं महिला बंध्याकरण के लाभ एवं मिलने वाली प्रोत्साहन राशि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

कार्यक्रम के दौरान एएनएम आराधना कुमारी के द्वारा परिवार कल्याण दिवस उद्देश्य पर चर्चा की गई। उनके द्वारा परिवार नियोजन के साथ-साथ शिशु एवं माता के स्वास्थ्य पर ध्यान देने के लिए जानकारी दी गई,अनचाहा गर्भ से बचाव हेतु परिवार नियोजन के विभिन्न तरीकों को अपनाने के लिए सलाह दी गई, परिवार नियोजन से संबंधित भ्रांतियों को भी दूर करने के बारे में भी जानकारी दी गई।

शहरी स्वास्थ्य प्रबंधक जयशंकर ने कहा कि परिवार नियोजन कल्याण दिवस पर सभी संबंधित स्वास्थ्य केंद्रों में गुणवत्तापूर्ण परिवार नियोजन सेवाओं को बढ़ावा देना है।
उक्त कार्यक्रम के दौरान क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। क्विज प्रतियोगिता में सबसे अधिक सही उत्तर देने वाली वीणा कुमारी, दो बच्चों में अंतर के बाद बंध्याकरण कराने वाली संजू देवी को, सही उम्र में शादी तथा शादी के तीन साल बाद पहला बच्चा तथा दूसरे बच्चे के बीच तीन साल का अंतर रखने के लिए रेणु देवी,प्रियंका देवी,मनीषा देवी,रूपा राय,को पुरस्कृत किया गया।

आज के कार्यक्रम में शहरी स्वास्थ्य केंद्र की जी एन एम, किरण मरांडी एवं शहरी सहिया आरती, प्रेमलता झा , नागौरी कुमारी और वार्ड की दर्जनों महिलाएं उपस्थित थी।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here