
परिवार आधारित एवं व्यकल्पिक देखभाल पर एक दिवसीय क्षमतावर्धन कार्यक्रम।।
Godda:आज दिनांक 20.01.2023 को समाहरणालय स्थित डीएमएफटी सभागार में परिवार आधारित एवं व्यकल्पिक देखभाल विषय पर एक दिवसीय क्षमतावर्धन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।यह कार्यक्रम जिला बाल संरक्षण इकाई गोड्डा एवं मिरेकल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित की गई।
कार्यक्रम की शुरुआत जिला समाज कल्याण पदाधिकारी गोड्डा कलानाथ, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष विनय चौधरी, सदस्य मो0 मुजफ्फर आलम, डॉ0 नीरज मिश्रा, संदीप कुमार दूबे, जिला शिक्षा अधीक्षक मिथिला टुडू, श्रम अधीक्षक संजय आनंद के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
कार्यक्रम में संस्थागत देखभाल एवं गैर संस्थागत देखभाल के विषय पर विस्तृत जानकारी दी गयी।
बताया कि, संस्थागत देखभाल अंतिम विकल्प के रूप में है।
परिवार आधारित देखभाल पर बल देते हुए कहा कि यदि मामले से संदर्भित जरूरतमंद बच्चे का परिवार है तो उसकी देखभाल परिवार में हो, प्राथमिकता होनी चाहिए।
आर्थिक परिस्थितियों से जूझ रहे परिवार को स्पॉन्सरशिप एवं अन्य योजनाओं से जोड़कर सशक्तिकरण किया जा सकता है। यदि परिवार असक्षम है, तो वैकल्पिक परिवार आधारित देखभाल जैसे संबंधियों द्वारा देखभाल (किंशिप केअर), फोस्टर केअर से जोड़ा जा सकता है। यदि बच्चे के कोई विधिक संरक्षक नहीं हैं अथवा उनके द्वारा बच्चे को परित्याग या अभ्यर्पण कर दिया गया है, तो उसे नियमानुकूल प्रक्रिया पूरी कर दत्तकग्रहण (एडॉप्शन) में दिया जाता है।तत्कालीन सेवा एवं आवश्यकतानुसार बच्चे को संस्थागत देखभाल में रखा जाता है।
कार्यक्रम में जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी रितेश कुमार, विधि सह परिवीक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार गुप्ता, संरक्षण पदाधिकारी (संस्थागत देखरेख) विकास चंद्र, संरक्षण पदाधिकारी (गैर-संस्थागत देखरेख) ओम प्रकाश, मिरेकल फाउंडेशन के अमरेंद्र कुमार सिंह । कार्यक्रम में संबंधित विभाग एवं सरकारी एवं गैर सरकारी हितधारकों ने भी भाग लिया।
