
जमशेदपुरःAISMJWA के तीन राज्यों के प्रदेश प्रभारी प्रीतम सिंह भाटिया बीमार रहते हुए भी पत्रकार साथियों की पीड़ा को सरकार तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा कर रहें हैं.वहीं ऐसोसिएशन से जुड़े सभी पदाधिकारी ट्वीटर पर इसे ट्रेंड करें तो बड़ा परिवर्तन देखने को मिलेगा.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए श्री भाटिया ने कहा कि बीते बजट सत्र 2023-24 में सरकार ने विधानसभा में पोस्टर जारी कर राज्य में “पत्रकार सम्मान सुरक्षा” योजना को लागू बताया था.इस मांग को राज्य में सबसे ज्यादा AISMJWA की विभिन्न जिलों की ईकाईयों द्वारा लगातार आंदोलन और पत्राचार से सरकार और विपक्ष तक पहुंचाने में सभी पदाधिकारी सक्रिय भूमिका अदा कर रहें थे.
श्री भाटिया कहते हैं कि अब जब योजना को सरकार ने लागू ही बताया है तो इस योजना का लाभ शहर से लेकर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के पत्रकार साथियों को मिले उसके लिए IPRD मुख्यालय से लेकर जिले के PRD तक प्रचार-प्रसार जरुरी है.श्री भाटिया ने कहा कि राज्य में पत्रकार साथियों को मिलने वाली सुविधा का लाभ पत्रकार तक पहुंचाने में जिलों के जनसंपर्क पदाधिकारी अहम भूमिका अदा कर सकते हैं.
इस मामले में मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप करने के लिए आज श्री भाटिया ने ट्वीटर पर पत्रकार सम्मान सुरक्षा योजना का पोस्टर शेयर कर आईपीआरडी मुख्यालय से लेकर जिले के तमाम पत्रकार साथियों तक योजनाओं की जानकारी पहुँचाने की मांग की है.
