पत्रकार बीमा योजना लागू करने में विलंब क्यों-प्रीतम भाटिया।।

Ai में रिपोर्टर बनने या खबर देने या विज्ञापन के लिए फोन करें :- 9570100701
अत्यंत दुख के साथ सूचित करना है कि कोरोनाकाल से अब तक राज्य के विभिन्न जिलों में लगभग 70 पत्रकार साथियों की शहादत हो चुकी है.कोरोनाकाल में AISMJWA के बैनर तले पत्रकार साथियों ने विभिन्न जिलों में धरना-प्रदर्शन और विरोध प्रदर्शन के बाद अगस्त महिने में सरकार ने पत्रकार बीमा योजना लागू करने पर चुप्पी तोड़ने का काम किया.
22 सितंबर को राँची के सूचना भवन में निदेशक ने जल्द योजना लागू करने की बात कही और विभिन्न हाऊस व संगठनों से सुझाव भी मांगें.विभिन्न समाचार पत्र,चैनल और पोर्टल के साथ-साथ पत्रकार संगठनों के प्रतिनिधियों ने सुझाव भी दिया.18 जनवरी 2022 को सरकार के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का के हस्ताक्षरित संकल्प पत्र सह नियमावली भी सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी कर दिया गया.राज्य के पत्रकार साथियों में इससे हर्ष का माहौल बन गया.इसके बाद अब तक इस योजना को मूर्त रूप नहीं दिया जा रहा है.
सबसे दुख की बात यह है कि योजना की घोषणा के बाद भी लगभग 10 पत्रकार साथियों की शहादत विभिन्न घटना-दुर्घटना और बीमारी से हो चुकी है फिर भी बीमा पर जनसंपर्क विभाग की खामोशी बरकरार है.
प्रदेश प्रभारी प्रीतम भाटिया ने कहा कि आखिर राज्य में पत्रकार साथियों की और कितनी शहादतों के बाद यह योजना मूर्तरूप लेगी?

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here