पत्रकार जीतेंद्र ज्योतिषी के पिता का देहांत,प्रीतम भाटिया ने शोक व्यक्त किया।।


पश्चिम सिंहभूम:लंबी अवधि से इलाज़रत चाईबासा अमलाटोला के जाने-माने उद्घोषक श्री भगवती ज्योतिषी का आज तड़के 4 बजे निधन हो गया.98 वर्षीय श्री ज्योतिषी ने स्वतन्त्रता आंदोलन में भी अहम भूमिका निभाई थी.
झारखंड जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र ज्योतिषी के पिता स्वर्गीय ज्योतिषी का दाह-संस्कार चाईबासा के मुक्तिधाम में संपन्न हुआ.इस अवसर पर J.J.W एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव सुनील पांडे,प्रदेश उपाध्यक्ष मधुरेश वाजपेई,प्रदेश सचिव राकेश मिश्रा,प्रदेश सचिव मनोज सिंह,सुनील शर्मा,प्रताप प्रमाणिक,आजसू जिला अध्यक्ष सुजीत गिरी,AISMJWA के प्रदेश कानूनी सलाहकार और‌ अधिवक्ता राजाराम गुप्ता,उद्योगपति मुकुंद रूंगटा समेत कई गणमान्य लोग शामिल हुए.
देर शाम AISMJWA के राष्ट्रीय महासचिव प्रीतम भाटिया को जब इस‌ दुखद घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने दूरभाष पर जीतेंद्र ज्योतिषी से बात कर संवेदना प्रकट की.वे बोले स्व.भगवती ज्योतिषी एक सौम्य और सरल‌ ह्रदय व्यक्ति थे जिन्हें मैंने खुद भी एक समारोह में सम्मानित किया था.वे बोले दुःख की इस घड़ी में पूरा AISMJWA आपके परिवार के साथ है.

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here