
कैंसर से पीड़ित झरिया के वरिष्ठ पत्रकार और दैनिक जागरण के झरिया प्रभारी गोविंद शर्मा आज पंचतत्व में विलीन हो गया.पांच बेटियों के पिता शर्मा को उनकी बेटी निधी शर्मा ने मुखाअग्नि दी.
संध्या 5.00 बजे शवयात्रा स्व शर्मा के निवास स्थान फुलारीबाग से मोहलबनी श्मशान घाट के लिए प्रस्थान कर गई.
मौके पर AISMJWA के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र जायसवाल बंटी,प्रदेश सलाहकार हरेंद्र सिंह,दैनिक जागरण के धनबाद संपादक चंदन शर्मा,रोबिन दत्ता,मनोज शर्मा, सतेंद्र चौहान,अशोक निषाद,बलवंत कुमार,सुमित अरोड़ा,रमेश सिंह,श्रवण प्रसाद,ज्ञान देव पांडेय,दीपक पाण्डेय,बसंत विश्वकर्मा,दीपक दूबे,राहुल मिश्रा, कमलेश सिंह,गुड्डू वर्मा,जॉन मिर्जा,जगत नारायण पाठक,शशिधर मिश्रा सहित अन्य कई गणमान्य उपस्थित थे.
