निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर पढ़ाया आचार संहिता का पाठ।।
रामगढ़/रामजी साह।
झारखंड में विधानसभा चुनाव होने का आचार संहिता लागू हो चुका है।इसको लेकर शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय सभागार में बीडीओ सह सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी कमलेंद्र सिन्हा ने रामगढ़ प्रखंड के सभी राजनीतिक दलों के नेताओ के साथ बैठक किया।तथा उन्हें आचार संहिता का पाठ पढ़ाया।
बीडीओ सह सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी कमलेंद्र सिन्हा ने सभी राजनीतिक दलों को संबोधित करते कहा कि विधानसभा चुनाव 2024 का चुनावी विगुल फुंका जा चुका है।और झारखंड में आचार संहिता लागू हो चुका है।
इसलिए जिन जिन नेताओं का बैनर पोस्टर , पंपलेट, दिवाल लैखन आदि सरकारी स्थल, सार्वजनिक ,नीजी घरों में है उसे अविलंब हटा लिए जाय।अगर सरकारी सार्वजनिक स्थल पर राजनीतिक दलों का बैनर, पोस्टर,होंडिग, दिवाल लेखन पाये जाने पर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी नियमावली के तहत कार्रवाई क्रिया जायेगा।
उन्होंने यह भी बताया कि चुनाव के दोरान लोगों के घरों में पार्टी का झंडा लगाने के पुर्व गृहस्वामी से लिखित आदेश लेना जरूरी है।
मौके पर प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी ब्रजेश कुमार तथा सभी राजनीतिक दलों के पदाधिकारी मौजूद थे।
Requirement of Assemble Line operator for a reputed company
No of vacancy: – 1000+
Location:Bangalore
Qualification required: – Female: – Diploma (Mech , Electrical & Electronics) B.sc , B.com , B.A , ITI & 12th, 10thPass
Male – Diploma holders
Age Criteria: – 18 to 25 years
Salary Breakup:-
Particulars Diploma (Female) Any Graduate (Female) 10th&12th Pass (Female) ITI Pass (Female)
CTC : 17715/-
NTH : 14400/-
Additional Rs. 1000 as attendance Bonus for regular employee and Under NAPS Attendance bonus is not applicable .
Placement Charges: NIL
Interested candidates may resume 095701 00701