निर्माणाधीन हंसडीहा देवघर रेलखंड के रेलवे क्रासिंग डायवर्सन पर उड़ रहे हैं धुलकन।।


रामगढ़/रामजी साह
दुमका भागलपुर सड़क मार्ग एंव रामगढ़ प्रखंड के सिलठा ऐ पंचायत अंतर्गत निर्माणाधीन हंसडीहा देवघर रेलखंड के सिलठा रेलवे क्रासिंग के पास रेलवे विभाग द्वारा लगभग पोने किमी कच्ची सड़क का हाल बेहाल है कच्चे डायवर्सन से प्रतिदिन हजारों छोटे बड़े वाहनों का परिचालन हो रहा है

जिससे कच्ची सड़क से उड़नेवाले धूलकणों से बाईक सवार साईकिल सवार तथा पैदल चल रहे लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है । धूलकण उड़ने से सड़क धुल से अंधेरा हो जाता है जिससे सड़क दुघर्टना से संभावना बढ़ जाती है।

वहीं धूलकण से लोगों को स्वास्थ्य में बुरा प्रभाव पड़ने के अलावा किसी अनहोनी की अशंका बनी रहती है।वहीं स्थानीय लोगों तथा राहगीरों ने रेलवे विभाग से सुबह शाम लगभग पोने किमी दुरी डायवर्सन कच्चे सडक पर वाहन से पानी छिड़काव की पुरजोर मांग किया है।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here