निर्माणाधीन आवासों की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।


आज दिनांक 18.04.2023 को डीआरडीए स्थित सभागार में राज्य से आए अनुसमर्थन दल के द्वारा मनरेगा, पीएम आवास योजना, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर आवास योजना, अमृत सरोवर, व अन्य योजनाओं की बैठक आयोजित की गई।
उक्त बैठक के दौरान सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा कर सम्बन्धित अधिकारियों को योजनाओं के उचित क्रियान्वयन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना / अंबेडकर आवास योजना की समीक्षा के क्रम में अनुसमर्थन दल द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को लंबित आवासों को शीघ्र पूरा करने का निदेश दिया गया। साथ ही बचे हुए योग्य लाभुकों को स्वीकृति देने हेतु निदेशित किया गया। साथ ही जिले के सभी प्रखंड में पूर्ण प्रधानमंत्री आवास योजनाओं की समीक्षा की गई।अनुसमर्थन टीम ने ने जल्द से जल्द लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश दिया एवं वैसे लाभुक जिन्हें आवास निर्माण हेतु राशि आवंटित हो गई है पर लाभुक की मृत्यु हो गई है और एवं उनके आश्रित भी नहीं है वैसे लोगों को ग्राम सभा से चिन्हित कर सूची बनाकर जिला में रिपोर्ट भेजने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिया गया। साथ ही सभी लाभुकों का लंबित भुगतान शीघ्र करने का निर्देश दिया। साथ ही आवास योजनांतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर आवास योजना अंतर्गत निर्मित/निर्माणाधीन आवासों की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने रिजेक्टेड ट्रांजैक्शन, जॉब कार्ड वेरिफिकेशन, आधार सीडिंग, वीर शाहिद पोटो हो विकास योजना और डोभा निर्माण को प्राथमिकता के पूर्ण करने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जे०एस०एल०पी०एस०) द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं इसमें की गई प्रगति की समीक्षा की गई।
इस क्रम में अनुसमर्थन टीम के द्वारा पीएमजेजेवाय, क्रेडिट लिंकेज, सुरक्षा बीमा योजना, महिला किसानों से संबंधित योजनाओं में मिले लक्ष्य तथा इसके विरुद्ध हुई प्रगति की प्रखंड वार समीक्षा की। इस क्रम में उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को कार्य जल्द से जल्द निष्पादित करने का निर्देश दिया।
अनुसमर्थन दल द्वारा निर्देशित किया गया कि संवेदनशील होकर लोगों को कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने हेतु प्रयास किए जाने चाहिए। साथ ही प्रखंड समन्वयक निरन्तर क्षेत्र का भ्रमण करते हुए योजनाओं की जांच करें। उन्होंने कहा कि हर स्तर से ग्रामीणों को योजनाओं से जोड़ने के प्रयास होने चाहिए।
मौके पर उप विकास आयुक्त गोड्डा संजय सिन्हा , संबंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं कार्यालय कर्मी मौजूद थे।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here