मीडिया और पत्रकारिता में बनाये केरियर जॉइन करें Alpha India मो:- 9570100701
जिला परिवहन कार्यालय में जिला परिवहन पदाधिकारी की अध्यक्षता में बस मालिक, बस/ऑटो संघ के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई। बैठक में विभाग द्वारा निर्धारित भारे से अधिक भाड़े वसूल किए जाने के संबंध में चर्चा की गई। बस/ऑटो संघ के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया गया कि विभाग द्वारा निर्धारित भाड़े से अधिक भाड़े की वसूली नहीं की जाए।
आए दिन कार्यालय को जन शिकायत प्राप्त हो रहे हैं कि निर्धारित भाड़े से अधिक बस/ऑटो द्वारा यात्रियों से भड़ा वसूल किए जाते हैं।
अधिक भाड़े वसूली के विरुद्ध अब गाहन अभियान चलाया जाएगा पकड़े जाने पर वाहन मालिक/चालकों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में मोटर वाहन निरीक्षक, बांका तथा ट्रैफिक इंस्पेक्टर, बांका भी उपस्थित थे।
">