
गोड्डा : सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि जिले में दिनांक 08.03.2023 तक होली पर्व 2023 का त्योहार मनाए जाने की सूचना है। होली के अवसर पर युवकों द्वारा किए जाने वाले हुड़दुंग, अव्यवस्था तथा विधि व्यवस्था संधारण के मद्देनजर होली पर्व 2023 के अवसर पर होली के दौरान डी०जे० बाजा को प्रतिबंधित किया जाता है।
सरकार के विशेष सचिव, वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, झारखण्ड सरकार आदेश ज्ञापांक- 07/पर्याοप्रदू० (वाद) – 18/2019-476 / व0प0, रॉची दिनांक 07.02.2020 एवं सरकार के विशेष सचिव, वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, झारखण्ड सरकार के आदेश ज्ञापांक- 07/ पर्याοप्रदू० (वाद) – 18/2019-862 / व०प०, रॉची दिनांक- 06.03.2020 तथा सदस्य सचिव, झारखण्ड राज्य प्रदूषण पर्षद के पत्रांक – 4475 / दिनांक – 12.10.2010 एवं द्वारा The Noise Pollution (Regulation and Control) Rules, 2000 के अंतर्गत नियम 3 ( 1 ) एवं 4 ( 1 ) का अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे, आदेश की अवहेलना होने पर संबंधित के विरुद्ध नियामानुसार कार्रवाई की जाएगी।
अतः आपलोगों को निदेशित किया जाता है कि उपरोक्त आदेश का अक्षरशः अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे।
