
सर्वप्रथम, ए एन नायक ने उनका स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया। तत्पश्चात उन्होंने ईसीएल के CSR मद से चलाए जा रहे ECL-SEPHALI PVT ITI, सिकटिया गोड्डा का निरीक्षण कर संस्था के गुणवत्ता मे और अधिक सुधार लाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए साथ-साथ बच्चों के साथ संवाद कर उनके समस्याओं को जाना एवं उसके निदान हेतु आवश्यक निर्देश भी दिए।

उसके बाद, निदेशक ने ऊर्जानगर अस्पताल का निरीक्षण किया जहां उन्होंने कार्यस्थल पर महिला के बचाव एवं सुरक्षा हेतु आयोजित कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया एवं कार्यरत महिला कर्मियों के साथ संवाद कर उनके समस्या को सुन एवं उनके निदान हेतु आवश्यक निर्देश भी दिए।
तत्पश्चात, निदेशक राजमहल द्वारा आयोजित INTER AREA BADMINTON टूर्नामेंट के पुरुस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होकर सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया साथ में अपने अभिवादन में प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए खेल के महत्व को समझाया।
निदेशक के साथ क्षेत्रीय महाप्रबंधक, ए एन नायक एवं विभागाध्यक्ष (सीएसआर एवं कल्याण), ईसीएल मुख्यालय श्री एस के सिन्हा मौजूद थे।
