निजी क्षेत्र के कंपनियों में नियोजन के उद्देश्य से भर्ती – कैम्प का आयोजन।।

निजी क्षेत्र के कंपनियों में नियोजन के उद्देश्य से भर्ती – कैम्प का आयोजन।।
गोड्डा: जिला नियोजन कार्यालय गोड्डा में श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, झारखण्ड सरकार के तत्वाधान में जिला नियोजनालय गोड्डा द्वारा बेरोजगार युवक / युवतियों को निजी क्षेत्र के कंपनियों में नियोजन के उद्देश्य से भर्ती – कैम्प का आयोजन किया गया।

भर्ती – कैम्प में नियोजक के रूप SBI Life Godda & Jay Bharti Maruti Automobile ने भाग लिया, SBI Life Godda में विभिन्न पदों यथा – Development Manager & Life Mitra के लिए 40 अभ्यर्थी को शॉर्टलिस्ट, एवं 18 अभ्यर्थियों को चयनित कर ऑन द स्पॉट ऑफर लेटर दिया गया।
वहीं Jay Bharti Maruti Automobile में Machine Operator पद पर 40 अभ्यार्थियों को ऑफर लेटर दिया गया भर्ती – कैम्प में लगभग 250 बेरोजगार युवक / युवतियों ने भाग लिया। भर्ती – कैम्प में गोड्डा एवं आस-पास के जिलों से अभ्यर्थियों ने भाग लिया । ज्ञातव्य हो कि नियोजनालय द्वारा आयोजित भर्ती – कैम्प में वैसे आवेदक शामिल हो सकते है जिनका निबंधन झारखण्ड के किसी नियोजनालय में अवश्य हो ।
भर्ती – कैम्प का आयोजन जिला नियोजन पदाधिकारी पद्मा कुमारी की निगरानी में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।
उक्त कार्यक्रम में जिला नियोजन पदाधिकारी ने कहा कि बेरोजगार युवक/युवतियों को अधिक से अधिक रोजगार प्रदान करने हेतु आने वाले दिनों में भर्ती – कैम्प का आयोजन किया जाएगा।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here