निःशुल्क कोचिंग योजना के लिये उम्मीदवार अपने पात्रता के अनुसार कर सकेंगे आवेदन।।

निःशुल्क कोचिंग योजना के लिये उम्मीदवार अपने पात्रता के अनुसार कर सकेंगे आवेदन।।

गोड्डा:जिला प्रशासन, गोड्‌डा द्वारा झारखण्ड लोक सेवा आयोग के माध्यम से आयोजित की जानेवाली SSC/JSSC/RRB/IBPS and other similar govt competitive exam की तैयारी कर रहे गोड्डा जिले के अभ्यर्थियों को जिला खनिज फाउण्डेशन ट्रस्ट (DMFT), गोड्डा के सौजन्य से निःशुल्क कोचिंग एवं मार्गदर्शन की योजना चलायी जा रही है। निःशुल्क कोचिंग के संचालन हेतु जिला कल्याण पदाधिकारी, गोड्डा को कार्यकारी एजेन्सी के तौर पर प्राधिकृत किया गया है। इसके अंतर्गत पुराना समाहरणालय भवन में नई दिल्ली के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान SPM IAS Academay Guwahati के द्वारा अधिकतम 02 बैच में अभ्यर्थियों को अभ्यर्थियों को कोचिंग सुविधा प्रदान की जायेगी। प्रारंभिक परीक्षा हेतु 04 माह, मुख्य परीक्षा हेतु 05 माह एवं रीविजन और टेस्ट के लिये 03 माह की अवधि को मिलाकर एक बैच की अवधि 12 माह होगी।

निःशुल्क कोचिंग योजना के लिये उम्मीदवारों की पात्रताः-

1. स्थानीयता अभ्यर्थी गोड्डा जिला का स्थायी निवासी होना चाहिए।

2. आय सीमा उम्मीदवार की आय (स्वयं की आय या माता-पिता की आय, यदि उन पर निर्भर हो तो) अधिकतम 08 लाख प्रतिवर्ष होना चाहिए।

3. शैक्षणिक योग्यता यह योजना स्नातक उत्तीर्ण या स्नातक अंतिम वर्ष में अध्ययन कर रहे छात्र-छात्राओं के लिये लागू होगी, जिन्होंने मैट्रिक एवं उच्चतर माध्यमिक कक्षाओं कक्षा में न्यूनतम 50% अंक अर्जित किया हो।

4. स्क्रीनिंग टेस्ट हेतु आवेदन स्क्रीनिंग टेस्ट हेतु विहित प्रारूप में पात्र अभ्यर्थियों से ऑफलाईन एवं ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये जाते है।

आवेदन की तिथि 20-12-2024 से  03-01-2025 तक                
     
      ऑनलाइन आवेदन का लिंक: https://forms.gle/Vhhcsvkx5BVLNEac6

       ऑफलाइन आवेदन प्राप्त करने एवं जमा करने  का स्थान: DMFT कोषांग, द्वितीय तल नया समाहरणालय भवन, पाण्डुबथान, गोड्डा।

5. स्क्रीनिंग टेस्ट हेतु प्रवेश पत्र/परीक्षा का स्थान स्क्रीनिंग टेस्ट हेतु प्रवेश पत्र परीक्षा की तिथि से पूर्व पोर्टल पर जाकर आवेदकों द्वारा लॉग इन कर डाउनलोड किया जा सकता है। प्रवेश पत्र में ही परीक्षा केन्द्र एवं अन्य विवरणी उल्लेखित होगा। प्रवेश पत्र हेतु जिला कल्याण पदाधिकारी, गोड्डा एवं जिला खनिज फाउण्डेशन ट्रस्ट कार्यालय, गोड्डा (नया समाहरणालय भवन कमरा संख्या-223) में सम्पर्क कर सकते हैं। साथ ही दिए गए लिंक से भी प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है।

6. प्रश्न पत्र की प्रकृक्ति स्क्रीनिंग टेस्ट हेतु प्रश्न-पत्र 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का होगा, जिसका पूर्णांक 100 होगा। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा। प्रश्न पत्र सामान्य ज्ञान पर आधारित होगा। निःशुल्क कोचिंग योजना और स्क्रीनिंग टेस्ट की तिथि एवं समय के संबंध में अतिरिक्त जानकारी के लिए जिला कल्याण कार्यालय, गोड्डा या बिला खनिज फाउण्डेशन ट्रस्ट कार्यालय, गोड्‌डा (नया समाहरणालय भवन कमरा संख्या-223) में किसी भी कार्य दिवस में संपर्क किया जा सकता है। साथ ही जिले के वेबसाईट godda.nic.in पर दिये गये लिंक पर क्लिक कर वांछित जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here