नाबालिग किशोरी के साथ छेड़खानी करने वाला आरोपी गिरफ्तार।।


रामगढ़, रामजी साह
नाबालिग किशोरी के साथ छेड़खानी करने मामले में गुरुवार को पुलिस ने ठाडीहाट झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी शिशिर कुमार मांझी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत के बाद जेल भेज दिया।

जानकारी के अनुसार विगत 14 फरवरी को एक नाबालिग किशोरी ठाडीहाट झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक पहुंची तथा नाबालिग किशोरी ने बैंक में कार्यरत चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी शिशिर कुमार मांझी को बैंक से बाहर बुलाकर जमकर पिटाई कर दिया देखते देखते दर्जनों किशोरियों ने भी बैंक कर्मचारी को जमकर पिटाई कर दिया।

किशोरी के परिजनों ने बताया कि उसकी नाबालिग बेटी अपने बैंक खाते की केवाइसी कराने झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक ठाडीहाट गई थी जहां उक्त आरोपी फ़ार्म में हस्ताक्षर कराने के बहाने एक कमरे में लै जाकर छेड़खानी करना शुरू कर दिया । बाद में नाबालिग किशोरी घर आकर बैंक कर्मचारी शिशिर कुमार मांझी द्वारा छेड़खानी की बात बताने पर परिजन तथा आसपास के लोग आक्रोशित हो गए तथा बैंक के बाहर आरोपी को बाहर बुलाकर जमकर पिटाई कर दिया।
बाद में सुचना पर पुलिस बैंक पहुंची तथा आरोपी को पुलिस हिरासत में लेकर थाना ले आई तथा पुछताछ के बाद गुरुवार को आरोपी शिशिर कुमार मांझी को न्यायिक हिरासत से जेल भेज दिया। बहरहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here