
नाबालिग किशोरी के अपहरण करने मामले में आरोपी को भेजा जेल।।
रामगढ़, रामजी साह।
रामगढ़ में एक नाबालिग किशोरी को अपहरण करने मामले में रविवार को पुलिस ने आरोपी दिवाकर राय, उर्फ़ रुपेंद्र राय,ग्राम, जोगिया ,थाना रामगढ़ को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत से जेल भेज दिया गया।तथा नाबालिग किशोरी को बरामद कर न्यायालय में प्रस्तुत करने बाद उसे सीडब्ल्यूसी के समक्ष पेश कर उसे बालिका सुधार गृह भेजा गया।
वहीं आरोपी दिवाकर राय उर्फ़ रुपेंद्र राय के विरुद्ध रामगढ़ थाना कांड संख्या 11/2023, दिनांक 5/2/2023,धारा 363 /366,(A) एंव 8/12 POSCO act का मामला दर्ज कर पुलिस अनुसंधान में जुट गई है।
