नर्सरी से पौधे खरीदने के बाद इन बातों का ध्यान दें।।

नर्सरी से पौधे खरीदने के बाद, कुछ दिनों में आपका पौधा भी  सूख जाता हैं तो इन बातों का ध्यान दें:

1. नर्सरी से पौधे लाने के बाद, तुरंत ट्रांसप्लांट न करें। उन्हें 4-5 दिन अपने गार्डन में अन्य पौधों के साथ रखें और फिर शाम के समय नए गमले में लगाएं। इससे पौधा दिन की गर्मी से बच जाता है और अच्छे से सेटल होने का समय मिलता है।

2. जब भी पौधे को ट्रांसप्लांट करें,तो नर्सरी बैग को सावधानी से फाड़कर पौधे को बाहर निकले ताकि जड़े डिस्टर्ब न हों।

3. ट्रांसप्लांट के बाद पौधे को  7-10 दिन तक सेमी-शेड में रखें और फिर पौधे के अनुसार उसे फुल-सनलाइट या सेमी-शेड में रखें।

4. सही साइज के गमले का चुनाव करें और पौधे को बड़ा होने पर बड़े गमले में ट्रांसफर करें।

5. एक-दो महीने बाद जब आपके बगीचे में पौधा सेट होंजाए, तो फिर उसमें वर्मीकम्पोस्ट या गोबर की खाद मिला सकते है।

इन सुझावों का पालन करके आप अपने पौधों को स्वस्थ और मजबूत बना सकते हैं।ऐसी और गार्डेनिंग टिप्स के लिए पेज को Follow और Like जरूर कीजिए।👍

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here