जनता को सुविधा नहीं तो टैक्स लेना बंद करे नगर परिषद: – प्रितम गाडिया।
नगर परिषद बोर्ड की बैठक नगर अध्यक्ष जितेन्द्र मंडल की अध्यक्षता मे आयोजित की गई ।
बैठक मे शहरी जलापूर्ति योजना मे अब तक लगभग 6000 घरो मे जल का कनेक्शन दिया गया है जबकी नगर क्षेत्र मे 11000 के करीब कनेक्शन दिये जाने है।
नगर क्षेत्र मे जल आपूर्ति चार्ज कितना लगना है इसके लिये होर्डिंग और मिडिया के माध्यम से जनता को जानकारी पहुंचाने का कार्य किया जायेगा।
वार्ड पार्षद प्रीतम गाडिया ने बोर्ड कि बैठक मे कहा की 5 वर्षो से वार्ड मे एक कार्य नहीं हुआ है, जब जनता को सुविधा नहीं देना है तो जनता से टैक्स की वसुली बंद किया जाना चाहिए ।श्री गाडिया ने वार्ड की प्रमुख समस्या नाली, रोड, और लाईट के विषय को बोर्ड की बैठक मे रखा
कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार ने फंड कम होने के वजह से सभी वार्ड से छोटी परियोजना देने को कहा जिससे सभी वार्ड मे 5 लाख तक के कार्य करवाये जा सके।
अकाक्षा कि गाड़ी तो मरम्मती के अभाव मे नहीं चलाई जा रही है उसे नगर परिषद ठिक कराकर कार्य करवाना प्रारंभ करेगा।
शहरी आवास योजना फंड के अभाव मे किसी भी लाभुकों के खाते मे पैसे नहीं जा रहे है।मंदिर, मस्जिद आदि सार्वजनिक जगह पर पानी का स्टेंड पोस्ट लगाया जायेगा ।
बैठक मे उपाध्यक्ष बेणु चौबे, वार्ड पार्षद गुणानंद झा, सोनी देवी स्वीटी कुमारी,सोनी देवी, साहिल मेहरा, शकीला बेगम,कमली मुर्मू, मोहम्मद आलम, दिलीप शाह, बुलबुल सिंह,सिटी मैनेजर मो. मुर्तजा, कर्मचारी भास्कर, आदि मौजुद थे।
नगर परिषद बोर्ड की बैठक मे लिये गये अहम निर्णय।।
">