
नगरिकों के शिकायतों का त्वरित एवं प्रभावी निवारण हेतु गोड्डा पुलिस की अनूठी पहल।।
राज्य सरकार के आदेशानुसार आम नागरिकों की शिकायतों का त्वरित एवं प्रभावी निवारण हेतु गोड्डा पुलिस द्वारा जिला में “जन शिकायत समाधान कार्यक्रम” का आयोजन किया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक ,गोड्डा अनिमेष नैथानी के द्वारा बताया गया कि दिनांक 22.01.2025 को पूर्वाह्न -11:00 बजे से ” नगर भवन, गोड्डा ” एवं “विवाह भवन ऊर्जा नगर, महागामा” में “जन शिकायत कार्यक्रम” का आयोजन किया जाएगा जिसमें जिले के आम नागरिक उपस्थित होकर अपना शिकायत दर्ज करवा सकते है जिनका निष्पादन त्वरित गति से कार्यक्रम के दौरान ही किया जाएगा।वैसे मामले जिनका निष्पादन कार्यक्रम के दौरान नहीं किया जा सकता है उन्हें एक समयबद्ध सीमा के अंदर निष्पादित किया जाएगा।
गोड्डा पुलिस द्वारा आम जनता से उक्त कार्यक्रम में उपस्थित होने , गांव टोले तथा सार्वजनिक स्थलों इसका ब्यापक प्रचार प्रसार करने तथा अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करने की अपील की गई।
