नकाबपोश तीन युवकों ने हथियार के बल पर लुटे नगदी व कैमरा।।

नकाबपोश तीन युवकों ने हथियार के बल पर लुटे नगदी व कैमरा।।

सीसीटीवी कैमरे में कैद अपराधियों के चेहरा।
रामगढ़/रामजी साह।
रामगढ़ गुहियाजोरी सड़क मार्ग कै रामगढ़ थाना के सीमा व मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दुम गांव स्थित एक एसबीआई ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक राजकिशोर मंडल को हथियार दिखाकर बुधवार समय 11 बजे नगदी तथा कैमरा लेकर दुमका की और भाग गये।

कितना राशी की लुटपाट किया गया है अब तक इसका खुलासा नहीं हो पाया है।वहीं एक बाईक पर लुटपाट करने आये तीन अपराधियों का चेहरा सीसीटीवी कैमरे में केद हो चुका है।

बहरहाल दुमका मुफस्सिल थाना को सीएसपी संचालक राजकिशोर मंडल लुटपाट की सुचना दें दिया है। बहरहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।वहीं इस घटना से दुम के अलावा रामगढ़ के कढबिंधा आदि क्षेत्रों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here