![IMG-20230304-WA0012](https://www.alphainindia.com/wp-content/uploads/2023/03/IMG-20230304-WA0012-696x313.jpg)
गोड्डा कॉलेज, गोड्डा के राजनीति शास्त्र के विभागाध्यक्ष डा इंदिरा तिवारी ने संध्या समय में गोड्डा कॉलेज, गोड्डा में प्रभारी प्राचार्य के रूप में योगदान दिए।
आज महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने नए प्रभारी प्राचार्य को बुके देकर स्वागत किया। साथ ही आपस में मिठाई बांटकर खुशी जाहिर किए।
उम्मीद है इनके कार्यकाल में महाविद्यालय हर क्षेत्र में प्रगति करेगा।
![](https://www.alphainindia.com/wp-content/uploads/2024/09/IMG_20240912_101456.jpg)