धान व मक्का का बीज अबतक नहीं मिलने पर सरकार के प्रति किसानों में आक्रोश।।

धान व मक्का का बीज अबतक नहीं मिलने पर सरकार के प्रति किसानों में आक्रोश।।
रामगढ़ /, रामजी साह।
एक तरफ झारखंड सरकार किसानों को कृषि क्षेत्र में किसानों को दोगुना लाभ दिलाने का दावा कर रही है वहीं सरजमीं में कुछ और ही देखने को मिल रहा है ।

सरकार के सारे दावे खोखला साबित हो रहा है।
किसानों को खेती के लिए जून के अंतिम के सप्ताह तक में हर हाल में धान बीज की बुनाई कर देना रहता है । लेकिन रामगढ़ प्रखंड के 27 लेम्पसों में किसी भी लेम्पस में जुलाई माह के दुसरी सप्ताह बीत जाने के बाबजूद सरकारी धान का बीज नहीं पहुंचा लिहाजा किसानों को बाजार से 350 रुपये से 450 रुपये प्रति केजी महंगी धान का बीज खरीदने पर मजबुर है।वहीं अब तक मक्का का भी बीज नहीं पहुंचनै पर किसानों को 300 से 400 रुपये मक्का बीज बाजार से खरीदना पड़ रहा है।

इस बार लेम्पसों के साथ प्रखंड कृषि विभाग भी धान और मक्का बीज किसानों को नहीं देने के लिए अपने दोनों हाथ खड़े कर दिये है।नोडल लेम्पस रामगढ़ के सहायक प्रबंधक विद्या नंद भगत ने कहा कि इस बार लेम्पस को धान और मक्का का बीज नहीं मिल पायेगा।वहीं प्रखंड कृषि विभाग भी दोनों हाथ खड़े कर दिए हैं । प्रखंड कृषि पदाधिकारी आशिष रंजन ने बताया कि अबतक विभाग से न धान का और न ही मक्का का बीज प्राप्त हुआ है।।

इस मामले जनप्रतिनिधि भी मौन है कोई कुछ नहीं बोल रहा है तो आखिर किसान करें तो फरियाद किसके पास।
इस कारण किसानों में सरकार के प्रति काफी आक्रोश देखा जा रहा है। बहरहाल प्रखंड के किसान बाजार से महंगी धान और मक्का के बीज खरीदने पर मजबुर है।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here