Ai में रिपोर्टर बनने या खबर देने या विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें :- 9570100701
सुंदरपहाड़ी(एक संवाददाता) प्रखण्ड संसाधन केंद्र सुंदरपहाड़ी में एफएलएन-3 द्वितीय चरण का प्रशिक्षण प्रखण्ड के शिक्षको को चालीस चालीस के बेच में दिया जा रहा है।
जिसमे मौखिक भाषा विकास,ध्वनि जागरूकता, डिकोडिंग, शब्दावली, धारा प्रवाह पठन, लेखन, पढ़ने की संस्कृति आदि के बारे में शिक्षक शिक्षिकाओं को प्रशिक्षक मधुकर सिंह,हिमांषु पंडित,रविन्द्र पंडित, संजीव कुमार भैया के द्वारा दिया जा रहा है।
जिसका निरीक्षण बीपीओ नीरज चौधरी द्वारा करते हुए प्रशिक्षक एवं प्रशिक्षणार्थी शिक्षकों को मार्ग दर्शन करते हुए प्रशिक्षण के गुणवत्ता पर प्रकाश डाला।
">