दो हाईवा के आमने सामने की टक्कर में चिप्स गिट्टी से लोड हाईवा पलटा कोई हताहत नहीं।
रामगढ़ / रामजी साह।
रामगढ़ गुहियाजोरी सड़क मार्ग के रामगढ़ हाईस्कूल स्कूल के सामने बुधवार की देर शाम दो हाईवा की आमने सामने की टक्कर में चिप्स गिट्टी से लोड एक हाईवा सड़क के किनारे गढ्ढे में पलट गई जिसमें कोई हताहत नहीं हुआ
वहीं सड़क के किनारे चिप्स गिट्टी से लोड हाईवा पलटने पर चालक और खलासी को स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस ने दोनों को हाईवा से निकाला। जानकारी के अनुसार चिप्स गिट्टी से भरे हाईवा सरसडंगाल से गुहियाजोरी रामगढ़ सड़क मार्ग से बिहार जा रहा था
वहीं रामगढ़ से गुहियाजोरी की और जा रहे खाली हाईवा ने रामगढ़ हाईस्कूल के पास गुहियाजोरी से रामगढ़ की और चिप्स गिट्टी से भरे हाईवा पर टक्कर मार दिया।तथा गुहियोजोरी की और भाग निकला जिसपर रामगढ़ पैट्रोलिंग पुलिस ने भाग रहे खाली हाईवा को जोगिया में मुन्ना होटल के पास जप्त कर लिया है।
पुलिस ने दोनों हाईवा को जप्त कर लिया है। थाना प्रभारी शशिकांत साहु ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं है। बहरहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।