Ai में रिपोर्टर बनने या खबर देने या विज्ञापन के लिए फोन करें :- 9570100701
इन दिनो प्रखंड के सभी 27 पंचायतों में दिसबंर 2021 में लगे 15 वीं वित्त की लाखो करोडो रुपये के नलजल योजना में लूट मचा हुआ है जिसे देखने वाला कोई नही है .15 वीं वित की सवा एक लाख रुपये की लागत से लगे जलनल योजना में घटिया मोटर ,पाईप, स्टार्टस लगने के मात्र एक सप्ताह के अंदर प्रखंड के 100 से ज्यादा नलजल योजना खटाई में पड गया है.
वही गर्मी के दस्तक देने के पूर्व ही ठाडीहाट पंचायत के उच्च विद्यालय ठाडीहाट, गंडक समेत 6 जगहो के अलावा लतबेरवा पंचायत के उत्क्रमित प्रावि0 पूर्णिया में कई माह से जलनल योजना खराब होने के कारण छात्रो ,राहगीरों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड रहा है.वही बीडीओ कमलेंद्र सिन्हा कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे है पुछे जाने पर जांच होगा लेकिन बीडीओ द्वारा इस मामले में संज्ञान नही लेने के कारण लाखो करोडो की जलनल योजना में ग्रहण लग गया है .
वही पुर्णिया उत्क्रमित प्रावि के सचीव महेश मांझी ने बताया कि एक माह से विदयालय की छत में लगे नलजल योजना का पाईप ,फट गया है मोटर खराब है वही ठाडीहाट के भाजपा ट्रेड यूनियन मजदूर संध रामगढ़के अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने बताया कि ठाडीहाट पंचायत में लगे 6 जलनल योजना निर्माण से दो माह से खराब है
उन्होंने डीसी से जिला टीम गठित कर जलनल योजना का स्टीमेट तथा खराब योजना की जांच की मांग करते दोषियों पर कार्यवाही की पुरजोर मांग किया हे.बहरहाल गर्मी के दस्तक देने के साथ ही मात्र तीन माह लगे लाखो करोडो की लागत से बने जलनल योजना इन दिनो मात्र एक शोभा का बस्तु बनकर रह गया है.
.