
दो बाईक की आमने सामने टक्कर में तीन गंभीर,मौके पर पहुंची पुलिस।
रामगढ़ /रामजी साह।
रामगढ़ गुहियाजोरी सड़क मार्ग व रामगढ़ प्रखंड के खुटहन मुख्य सड़क पर बुधवार देर शाम दो बाईक की आमने सामने की टक्कर में दोनों बाईक के दो महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से धायल हो गया।वहीं हंसडीहा से रामगढ़ की और आ रहे दो महिला के लेकर बाईक से आ रहे वाइक सवार रामगढ़ थाना क्षेत्र के भालसुमर पंचायत के डेलिपाथर गांव का है वही दुसरा बाईक सवार रामगढ़ थाना क्षेत्र के बडापगार गांव के रहने वाला बताया जाता है।
जबकि दो महिलाओं को लेकर रामगढ़ की और जा रहे बाईक चालक लालु साह पुलिस को घटनास्थल पर पहुंचे देखकर दोनों घायल महिलाओं तथा अपनी बाइक छोड़कर घटना स्थल से फरार हो गया।बाद में घटना स्थल पहुंची हंसडीहा पुलिस तीनों घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र सरैयाहाट में इलाज हेतु भर्ती कराया है।जहां पर बडापगार के बाइक सवार की स्थिति नाजुक बनी हुई है। बहरहाल पुलिस दोनों बाइक को जब्त कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दिया है।
