दो दुकानों में लगी आग : लाखों का नुकसान।।


कमल लोचन सिंह की रिपोर्ट,
गोमिया: प्रखण्ड के आई. ई. एल. थाना क्षेत्र अंतर्गत आई. ई.एल मेन गेट के समीप बीती रात दो दुकानों में आग लग जाने से लाखों का नुकसान हुआ है.


घटना के संबंध में बताते हुए दोनों दुकानदार राजेन्द्र चौरसिया और मनोज कुमार केवट ने बताया कि उन्हें किसी तरह सुबह में पता चला कि उनके दुकानों में आग लगी है, जब वे भागे भागे आए तो देखा कि दुकानों में रखी सामग्री जलकर राख हो चुकी है. राजेन्द्र की पान की दुकान है जिसमें वे अन्य सामान भी बेंचा करते थे जबकि मनोज की सब्जी की दुकान है.
आग किस प्रकार लगी या लगाई गई इस संबंध में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पा रही है.
सबसे पहले ओरिका कंपनी की सुरक्षा गार्ड अमित कुमार ने देखा कि सुबह के करीब चार बजे अचानक दुकानों में आग धू-धूकर जलने लगे. तभी उसने फायर ब्रिगेड तथा पेट्रोलिंग पार्टी को सूचना दी उसके बाद आग पर काबू पाया गया नहीं तो आग की लपटें अन्य दुकानों को भी अपने चपेट में ले सकती थी.

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here