
रांची : आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में भीषण रेल हादसा हो गया. दरअसल, रविवार रात आंध्र प्रदेश में दो ट्रेनों के बीच टक्कर हो गई. जिससे पैसेंजर ट्रेन पटरी से उतर गई. जिसमें 6 लोग की मौत और कई घायल हो गए है. घायलो में कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. इस बीच मौके पर राहत और बचाव का काम चल रहा है. वहीं, मृतकों की संख्या बढ़कर 10 पहुंच गई है. घटना की जानकारी डीआरएम सौरभ प्रसाद ने रेलवे बोर्ड ग्रुप में दी. जानकारी मिलते ही मौके पर दुर्घटना राहत ट्रेनें घटनास्थल पर रवाना की गई. हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य जारी है.
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, हादसा कोठावलासा मंडल के कंटाकापल्ली के पास हुआ. पलासा एक्सप्रेस और विशाखापत्तनम-रायगड़ा पैसेंजर ट्रेन आपस में टकरा गईं. हादसे के तुरंत बाद ही राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया. इस घटना में 3 कोचों को नुकसान पहुंचा है. इस हादसे में शुरुआती जानकारी के मुताबिक 10 लोग घायल हुए है.
प्रधानमंत्री ने रेल मंत्री से की बात
प्रधानमंत्री मोदी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बातकर दुर्भाग्यपूर्ण ट्रेन के पटरी से उतरने के मद्देनजर स्थिति का जायजा लिया. और ट्विटर (X) में बताया कि अधिकारी प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं. प्रधानमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और प्रार्थना की कि घायल जल्द ही ठीक होने की प्रार्थना की.
