देश राज्यों से बड़ी खबरें
🟰🟰🟰🟰🟰🟰🟰🟰
इकोनॉमी ने जो खोया, लगभग हासिल कर लिया, GDP के 6.5% ग्रोथ का अनुमान
1 संसद में राष्ट्रपति का अभिभाषण, मुर्मू बोलीं- देश में बिना डरे फैसले लेने वाली सरकार; सर्जिकल स्ट्राइक, आर्टिकल 370 और तीन तलाक का भी जिक्र
2 बजट सत्र की शुरुआत, राष्ट्रपति ने कहा- देश को आत्मनिर्भर बनाना जरूरी, प्रधानमंत्री बोले- उम्मीदें पूरी करेगा बजट.
3 कभी भारत के मसले दूसरे सुलझाते थे, अब हमारी ओर देख रही दुनिया; बजट सत्र में बोलीं राष्ट्रपति
4 भारत में आज निडर और देशहित को सर्वोपरि रखने वाली सरकार’,एविएशन सेक्टर, रेलवे, तेज गति से आगे बढ़ रहे-राष्ट्रपति
5 तकरार होगी, तकरीर भी होनी चाहिए’ बजट सत्र से पहले PM मोदी की विपक्ष को सलाह
6 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद के बजट सत्र में पेश किया आर्थिक सर्वेक्षण 2022-23. आर्थिक सर्वेक्षण 6 से 6.8 फीसदी के विकास दर का अनुमान किया गया है.
7 भास्कर ओपिनियन: इन्कम टैक्स- जब तक ज़्यादातर लोग टैक्स दायरे में नहीं आते, बड़ी राहत की गुंजाइश नहीं, बजट आने वाला है, सबकी निगाह इन्कम टैक्स स्लैब पर है, लेकिन लगता है, इसमें कुछ होने वाला नहीं है
8 श्रीनगर में विपक्ष तलाशती रही कांग्रेस, 23 बुलाए, 8 ही पहुंचे; अब ‘भारत जोड़ो’ 2.0 की तैयारी
9 भारत सरकार का फंड नहीं है PM Cares, दिल्ली HC को PMO का जवाब- इसे ‘पब्लिक अथॉरिटी’ का लेबल नहीं दिया जा सकता
10 IMF: 2023 में धीमी पड़ेगी पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था, गिरावट के बावजूद सबसे तेज विकास दर वाला देश होगा भारत
11 येदियुरप्पा ने चुनावी राजनीति से संन्यास लिया, कहा- इलेक्शन नहीं लड़ूंगा, लेकिन 2024 में मोदी सरकार को वापस लाउंगा
12 विशाखापत्तनम होगी आंध्र प्रदेश की नई राजधानी, CM जगन रेड्डी का ऐलान
13 किसके कहने पर कांग्रेस विधायकों ने दिया था इस्तीफा? गहलोत के दावे से उलट स्पीकर का जवाब; उठे सवाल, पायलट दिखायेगें तेवर
14
दिल्ली-एनसीआर में मौसम रोज बदल रहा है। आज से मौसम फिर करवट लेगा, बारिश से राहत मिलेगी। तापमान में भी बढ़ोतरी होनी शुरू होगी। दिनभर 20-30 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है।
15 मामुली बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों हरे निशान पर
==============================
