
दुर्गा पूजा त्योहार 2023 के लिए जिला प्रशासन के द्वारा आमजनों के लिए यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालन हेतु वाहनों को पार्किंग एवं रूट डायभर्ट की व्यवस्था की गई है जो निम्न प्रकार है:-
★ दिनांक- 24.10 .2023 अभी से एवं 25.10.2023 को समय 12:00 बजे दिन से 12:00 बजे रात्रि तक गोड़डा शहर में सभी प्रकार के माल वाहक वाहन एवं बस का प्रवेश वर्जित है।
पीरपैंती रोड से आने वाली दोपहिया वाहन / टोटो / टेम्पु एवं नीजी वाहनों के लिए गोड्डा हटिया में निःशुल्क पार्किंग स्थल की व्यवस्था की गई है।
★ हँसडीहा / पथरा / नहर चौक रोड से आने वाले दोपहिया वाहन टोटो / टेम्पु एवं नीजी वाहनों के लिए पुराना बस स्टेण्ड में निःशुल्क पार्किंग स्थल की व्यवस्था की गई है।
★ भागलपुर से आने वाले दोपहिया वाहन / टोटो / टेम्पु एवं नीजी वाहनों के लिए रामनगर में निःशुल्क पार्किंग स्थल की व्यवस्था की गई है।
भागलपुर/ मिशन चौक एवं अन्य जगहों से आने वाले दोपहिया वाहन / टोटो/टेम्पु एवं नीजी वाहनों के लिए 10+2 हाई स्कूल गोड्डा में निःशुल्क पार्किंग स्थल की व्यवस्था की गई है।
हँसडीहा रोड से आने वाले जिस माल वाहक वाहन / सवारी वाहन एवं नीजी वाहन जिसे भागलपुर रोड में जाना है, उसका रूट गोड्डा कॉलेज से
जमुआ / कौडी बहियार होते हुए भागलपुर रोड में डायभर्ट किया गया है।हँसडीहा रोड से आने वाले माल वाहक वाहन / सवारी वाहन एवं नीजी वाहन जिसे पीरपैंती रोड में जाना है, उसका रूट सरकण्डा से पथरा चौक होते हुए दुमूही चौक में डायभर्ट किया गया है।
पीरपैंती रोड से होते हुए जिस माल वाहक वाहन एवं सवारी वाहन और नीजी वाहन भागलपुर रोड में जाना है, उसका रूट दुमुही चौक से सैदापुर होते हुए भागलपुर रोड ( रामनगर) में डायभर्ट किया गया है।
भागलपुर रोड से जिस माल वाहक वाहन / सवारी वाहन एवं नीजी वाहन पीरपैंती रोड में जाना है, उसे रामनगर होते हुए दुमुही चौक के रास्ते से डायभर्ट किया गया है ।
भागलपुर रोड से जिस माल वाहक वाहन / सवारी वाहन एवं नीजी वाहन हँसडीहा रोड में जाना है, उसे डुमरिया से सुगाबथान होते हुए हँसडीहा रोड में डायभर्ट किया गया है।
पीरपैंती रोड से जिस माल वाहक वाहन एवं सवारी वाहन और नीजी वाहन हँसडीहा रोड में जाना है, उसका रूट दुमुही चौक से पथरा / सरकण्डा होते हुए हँसडीहा रोड में डायभर्ट किया गया है।
