दुमका में सरिया लोडेड ट्रक लूट कांड का बांका से कनेक्शन।।

मीडिया और पत्रकारिता में बनाये केरियर जॉइन करें Alpha India मो:- 9570100701

दुमका में सरिया लोडेड ट्रक लूट कांड का बांका से कनेक्शन सामने आया है मामला अमरपुर पुलिस ने कई गांव में छापेमारी कर और करीब 15 टन श्रेया बरामद की गई जप्त सरैया अमरपुर थाना परिषद में रखा गया है साथ ही इस मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में भी लिया उससे पूछताछ की जा रही है

दरअसल अमरपुर थाना क्षेत्र के कई गांव में दुमका के मसलिया थाना क्षेत्र से सरैया लदा ट्रक लूट कांड का तार जुड़ा हुआ है स्थानीय पुलिस के सहयोग से दुमका पुलिस ने इस मामले में खैरा राजपूत गौरीपुर एवं जमुआ गांव में छापेमारी की इस दौरान भारी मात्रा में सरिया जप्त की गई राजपुर गांव में सबसे ज्यादा सरिया पुलिस को हाथ लगी है छापेमारी के दौरान पुलिस ने खैरा से एक संदिग्ध को हिरासत में भी लिया है

और उससे मामले की पूछताछ की जा रही है जानकारी हो की रविवार देर रात हथियारबंद अपराधियों ने दुमका जिला के मसलिया थाना क्षेत्र के सरिया से लदा ट्रक लेकर फरार हो गया दुमका पुलिस के दबिश के बाद अपराधियों ने खाली ट्रक बालाघाट के कपूरा के समीप सड़क किनारे लावारिस हालत में खड़ा कर दिया जिससे पुलिस ने ट्रक को जप्त कर लिया है बताते चलें कि जमुआ गांव के एक बालू तस्कर के चाचा के घर से ही भी सरिया जप्त किया गया है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here