लोगों से की बालक के बारे में सूचना देने की अपील
दुमका। दुमका जिले में एक 14 वर्षीय मूक-बधिर बालक मिला है। बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) इस बालक के परिजनों की तलाश कर रही है। बालक के सर्वोत्तम हित में बालक को उसके परिवार से मिलाने के लिए सीडब्ल्यूसी ने उसका फोटा जारी करने का निर्णय लिया है।
साथ ही जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी को बालक का फोटो सहित सभी डिटेल्स मिसिंग पोर्टल पर अपलोड करने का आदेश दिया है। मंगलवार को चाइल्डलाइन दुमका के सनातन मुर्मू ने इस बालक को समिति के समक्ष प्रस्तुत किया।
चेयरपर्सन डा अमरेन्द्र कुमार, सदस्य रंजन कुमार सिन्हा, डा राज कुमार उपाध्याय, कुमारी बिजय लक्ष्मी और नूतनबाला ने इस मामले की सुनवायी की। बालक पढ़ना-लिखना जानता है। उसने लिख कर अपना नाम राहुल पारगी, पिता पप्पु पारगी और मां का नाम मंगली पारगी बताया है।
बालक खुद को पनसोड़ी गांव का रहनेवाला बता रहा है पर वह न तो थाना क्षेत्र का नाम जानता है और न ही जिला या राज्य का। समिति ने उसे अगले आदेश तक शहर के बक्सी बांध रोड स्थित बालगृह में आवासित कर दिया है।
जिस किसी को भी इस बालक के बारे में जानकारी हो वह चेयरपर्सन डा अमरेन्द्र कुमार के मोबाइल नंबर 9431190087 या जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रकाश चंद्र के मोबाइल नंबर 8709925575 पर इस बारे में सूचना देकर बालक को उसके परिवार से मिलने में मदद कर सकता है।