दुमका एयरपोर्ट में कमर्शियल पाइलेटिंग के निशुल्क प्रशिक्षण को स्वीकृति।।


रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आज झारखंड कैबिनेट की बैठक हुई जिसमें सरकार ने कुल 23 प्रस्ताव को मंजूरी दी.

कैबिनेट की बैठक में इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी
धनबाद महिला पॉलीटेक्निक के लिए 37 करोड़ को मिली मंजूरी
कांटाटोली और सिरम टोली फ्लाइओवर को जोड़ा जाएगा. इसके लिए 213.35 करोड़ की मंजूरी
झारखंड पुलिस रेडियो ऑपरेटर नियमवाली को मिली मंजूरी
कल्याण विभाग के तहत संचालित आवासीय विद्यालय में कार्यरत अंशकालिक शिक्षकों को 1 साल का अवधि विस्तार दिया गया.
मुख्यमंत्री उज्जवल झारखंड योजना का शुभारंभ. इसके तहत राज्य में बचे हुए सभी घरों और टोलों में किया जाएगा विद्युतीकरण. इसके लिए 1485.39 करोड़ रुपये की मिली मंजूरी.
1981 से 84 के बीच प्रोजेक्ट विद्यालयों में प्रबंध समिति के द्वारा रखे गए शिक्षकों को जिन्हें अमान्य किया गया था, उन्हें फिर से सेवा में रखे जाने की प्रस्ताव को स्वीकृति मिली
वायरलेस इंस्पेक्टर नियुक्ति नियमावली में संशोधन
ये भी पढ़ें- रांची के होटवार जेल में ईडी ने की छापेमारी !

चतरा जिले के कोलैबियर योजना के 35 करोड़ 75 एवं लातेहार के घाघरी कोलैबियर 42 करोड़ 34 लाख स्वीकृत
संजय कुमार शर्मा, कार्यपालक अभियंता, गोड्डा को दिए गए दंड के अपील आवेदन को किया गया अस्वीकृत
वित्तीय वर्ष 23-24 रेप एवं पोस्को के मामलो के संचालन के लिए 3,62,82500 रुपए स्वीकृत
आईटीआई के संचालन में पीपीपी के नियमो एवं शर्तो में बदलाव
नियोजन एवं प्रशिक्षण के द्वारा संचालित भारी मशीनरी के लिए एमएसटीसी का चयन
विद्यालयों में सहायक शिक्षकों के मान्यता प्रदान करने को लेकर स्वीकृत
अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति के कल्याण विभाग के अंशकालिक शिक्षको का एक अवधि विस्तार
परमेश्वर मुंडा डीआरडीए देवघर 6/7/15 के भूतलक्षी प्रभाव से वित्तीय लाभ प्रदान को स्वीकृति
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के लिपिक एवं आदेशपाल के रीस्ट्रक्चर करने को स्वीकृति
दुमका एयरपोर्ट में कमर्शियल पाइलेटिंग के निशुल्क प्रशिक्षण को स्वीकृति, 30 लोगों को मिलेगी ट्रेनिंग, परीक्षा से होंगे चयनित
एसटीएफ में कार्यरत सभी पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों को दिए जाने वाले विशेष पत्र सेवंथ पीआरसी के आलोक में पुनरक्षित करने को स्वीकृत
15 लोगों को मिलेगा निशुल्क प्रशिक्षण 9 करोड़ के करीब आएगा खर्च, दो चरण में ट्रेनिंग होगी दुमका के बाद गुडगांव या नोएडा
बासुकीनाथ नगर पंचायत अंतर्गत सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के के लिए 105 करोड़ 15 लाख स्वीकृत
राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता 42 से बढ़ाकर 46 किया गया
सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत वचनाघाट एवं चाईबासा राजनगर मुख्य पथ के लिए 35,63,26523 रुपए स्वीकृत
झारखंड वरीय न्यायिक सेवा के तहत जिला न्यायाधीश के पद पर 13 अभ्यर्थियों को सीधी नियुक्ति को स्वीकृति

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here