
दुकान में लगी भीषण आग,लाखों का समान जलकर हुआ राख।
रामगढ़/रामजी साह।
रामगढ़ प्लस टू उच्च विद्यालय के सामने रविवार की देर शाम गिरधारी राय के नास्ता दुकान पर अचानक भीषण आग लगने से अफरातफरी मच गया।और देखते देखते पुआल के झोपड़ी में बने नास्ता दुकान पर भीषण आग लग गई।
और देखते देखते इस भीषण आग में बाईक, साइकिल,तथा मिठाई दुकान के समान समेत लगभग दो लाख रुपये के समान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने अग्नि शामक दस्ता को दुमका फोन किया लेकिन पुरा दुकान जलने के बाद भी दमकल घटना स्थल नहीं पहुंचा।
आप-पास के दर्जनों लोगों ने आग को बुझाने का असफल प्रयास किया।वहीं दुकान मालिक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।पिडीत दुकान दार गिरधारी राय ने अंचलाधिकारी रामगढ़ से राहत की पुरजोर मांग किया है।
