दिनदहाड़े बीच सड़क पर गोली बारी की घटना से इलाके में सनसनी।।

दिनदहाड़े बीच सड़क पर गोली बारी की घटना से इलाके में सनसनी।।
जामा दुमका :-जामा थाना क्षेत्र के निश्चितपुर मोड़ से शनिवार दिन दहाड़ेजावेद अंसारी नामक युवक को गोली मारकर छिनतई की गई बाईक महिजाम पुलिस ने लाबारिस हालात में बरामद कर लिया है। मिहिजाम पुलिस के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार लूटी यामहा लाल रंग की एफ जेड बाइक जेएच10सी ए-2753 को मिहिजाम पुलिस ने महिजाम थाना क्षेत्र के ढेंकीपाडा़ मोड़ के पास से सिद्दिक मियां के घर के पास से लावारिस हालत में बरामद किया है। और आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस को अब तक कांड में शामिल अपराधीयों तक हाथ नहीं लगी है।
सूत्रों की माने तो बाइक जामा थाना क्षेत्र के निश्चितपुर मोड़ के पास हुई गोलीकांड की है। जिसकी जामा थाना पुलिस द्वारा पुष्टि की गयी है।
जामा थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बरामद बाइक निश्चितपुर मोड़ में छिनतई की हुई है। जो अपराधियों ने पुलिस दबिश के कारण लाबारिस हालात में छोड़कर भाग गया है।
जिसे मिहिजाम थाना द्वारा जब्त कर लिया गया है।
लेकिन जामा थाना पुलिस इस मामले में अलग अलग बिंदुओं पर अनुसंधान में जुटी हुई है।और बहुत जल्द पूरा खुलासा किया जायेगा।
बता दें कि जामा थाना क्षेत्र के निश्चितपुर मोड़ के समीप बाइक सवार अपराधियों ने दिन दहाड़े जावेद अंसारी नामक युवक को पैर में गोली मार दी।
फिर गोली मारने के बाद जावेद का बाइक लेकर फरार हो गया।
घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को एंबुलेंस से इलाज के लिए दुमका फूलोझानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहाँ उसका इलाज चल रहा है।
अपराधियों का मानोबल इस कदर हाबी है कि दुमका फतेपर मार्ग पर बीच रास्ते बाइक लूट की घटना को अंजाम देते हुए अपराधी फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार, देवघर जिला के पालोजोरी थाना क्षेत्र के बगदाहा गांव के रहने वाले जावेद अंसारी अपने एक मित्र जामताड़ा जिला के फतेहपुर थाना के कुंजोड़ा कसराय डीह गांव के हरे पंडित के साथ बाइक से सर्टिफिकेट लेने दुमका के सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय गया था।और सर्टिफिकेट लेकर वापस अपने घर लौट रहा था।
इसी बीच निश्चितपुर मोड़ के समीप दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने ओवरटेक कर जावेद अंसारी के बाइक को रोका और बाइक छीनने का प्रयास किया।
जावेद ने जब बाइक देने से इनकार किया तो अपराधी ने गोली मारकर जावेद को घायल कर दिया औरलाल रंग की यामहा एफ जेड लेकर फरार हो गए।
दिनदहाड़े बीच सड़क पर गोली बारी की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। जामा थाना पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here