दिनदहाड़े अपराधियों ने हथियार के बल में दो लाख रुपये की किया डकैती,मौके पर पहुंची पुलिस।
रामगढ़, रामजी साह।
रामगढ़ प्रख़ंड एंव हंसडीहा थाना क्षेत्र के गंगवारा सीएसपी केंद्र में सोमवार को दिनदहाड़े रिवाल्वर की नोक पर सीएसपी संचालक बंसत कुमार से काउंटर पर रखे दो लाख रुपये की छीनतई कर चलते बना।
सीएसपी संचालक बंसत कुमार ने इसकी सुचना हंसडीहा थाना को दिया अपने बयान पर सीएसपी संचालक बंसत कुमार ने पुलिस को बताया कि सोमवार को चार लोग बीएसपी केंद्र में ग्राहक बनकर पैसा जमा करने के बहाने आये दो लोग गेट में रुक गये ।
तथा अंदर आये दो अपराधियों नै रिवाल्वर की नोक पर मुझे कब्जे में लेकर दो लाख रुपया लुट लिया तथा सभी अपराधी बाईक से बिहार की और भाग गये।
सुचना पर हंसडीहा पुलिस मौके पर पहुंची तथा मामले की जानकारी लेकर छानबीन में जुट गई है।
इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। इस मिले में हंसडीहा थाना प्रभारी सुगना मुंडा ने घटना की पुष्टि करते कहा की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
दिनदहाड़े अपराधियों ने हथियार के बल में दो लाख रुपये की किया डकैती,मौके पर पहुंची पुलिस।।
">