दर्जनों पीएच तथा अंतोदय कार्डधारी दो माह से अनाज से वंचित।।

दर्जनों पीएच तथा अंतोदय कार्डधारी दो माह से अनाज से वंचित।।
रामगढ़/रामजी साह।
इन दिनो प्रखंड प्रशासन और जविप्र डीलर की मनमानी से पीएच तथा अंतोदय राशनकार्डधारी परेशान हैं। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी तथा बिचोलिए के मिलीभगत से गरीबो का अनाज डीलर द्वारा कालाबजारी करके जहां डीलर मालामाल हो रहै है वहीं गरीब कार्डधारी बेहाल है जिसका सुनने वाला कोई नहीं है।

रामगढ़ प्रखंड के पथरिया पंचायत के पचुवाटीकर तथा गोविंद पुर के दर्जनों पीएच तथा अंतोदय कार्डधारियों को विगत सितंबर तथा अक्टूबर का अनाज नहीं मिला है।इसके विरोध में दर्जनों कार्डधारियों ने गोविंदपुर में बैठक कर डीलर के खिलाफ बीडीओ सह एमओ अभय कुमार को आवेदन देकर पचुवाटीकर के स्वयं सहायता समूह डीलर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करतें हुए विगत दो माह सितम्बर और अक्टूबर माह का चावल सरकारी कर्मचारी की प्रतिनियुक्ति की मौजूदगी में कराने की पुरजोर मांग किया है।

कार्डधारियों ने अपने आवेदन पर बीडीओ सह एमओ से शिकायत किया है कि डीलर से अनाज मांगने पर डीलर कहता है कि चावल नहीं आया है जबकि डीलर सितंबर और अक्टूबर का चावल उठाव कर चुका है।

वहीं पीएच तथा अंतोदय कार्डधारियों में बीटी हांसदा,संबंधी हेम्बरम,दुलाड मुर्मू ,सखी मरांडी, सनिया मुर्मू,मिरु मरांडी,पकलू हांसदा, महेंद्र सोरेन, बड़की हेम्बरम, मायनों टुडु,बिटीया मरांडी, फुलमनी मरांडी समेत दर्जनों कार्डधारियों ने लिखित आवेदन बीडीओ सह एमो को देकर कार्यवाही की मांग किया है

साथ ही प्रशासन को चेतावनी दिया है अगर सितंबर और अक्टूबर माह का चावल एक सप्ताह के अंदर सरकारी कर्मचारी की प्रतिनियुक्ति पर नहीं बांटा गया तथा डीलर पर कार्यवाही नहीं हुई तो दुमका में उपायुक्त कार्यालय का घेराव किया जायेगा।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here