झारखण्ड गृह रक्षा वाहिनी, गोड्डा के विज्ञापन संख्या-01/2018 के आलोक में गोड्डा शहरी पुरुष / महिला अभ्यर्थियों का शारीरिक एवं लिखित परीक्षा दिनांक- 16.01.2023 से 21.01.2023 तक संचालित हुई जिसमें तकनीकी दक्ष पुरूष एवं महिला अभ्यर्थियों का शारीरिक एवं लिखित परीक्षा दिनांक 21.01.2023 को सम्पन्न हुई, इसमें गोड्डा शहरी पुरुष तकनीकी दक्ष कुल 29 अभ्यर्थी एवं गोड्डा शहरी महिला तकनीकी दक्ष कुल 03 अभ्यर्थियों की सफल ( Qualified) सूची का प्रकाशन NIC पर किया गया हैं, जिसमें तकनीकी दक्ष अभ्यर्थी क्रमशः कम्प्यूटर, चालक, इलेक्ट्रिशियन, कम्पाउण्डर एवं रसोईया का तकनीकी दक्ष जांच परीक्षा संचालन हेतु निम्न प्रकार तिथि, स्थान एवं तकनीकी विशेषज्ञ निर्धारित की जाती है।
सभी तकनीकी विशेषज्ञ को आदेश दिया जाता है कि तकनीकी दक्ष पुरुष एवं महिला अभ्यर्थियों का तकनीकी दक्षता जांच परीक्षा निर्धारित तिथि एवं स्थान पर अपने स्तर से कराना सुनिश्चित करेंगे। जिला समादेष्टा झारखण्ड गृह रक्षा वाहिनी, गोड्डा तकनीकी विशेषज्ञों से सम्पर्क स्थापित करते हुए दक्षता जांच परीक्षा हेतु सभी आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।
जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी, गोड्डा इसका प्रकाशन NIC के वेबसाईट पर अपलोड करना सुनिश्चित करेंगे।