थानेदार ने पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों के साथ की बैठक।।


गोडडा: पुलिस अधीक्षक नाथूसिंह मीना के निर्देश पर नगर थाना प्रभारी पुलिस इंस्पेक्टर मधुसूदन मोदक ने थाना में उपस्थित सभी सहकर्मी पुलिस पदाधिकारियो एवं पुलिसकर्मियों के साथ रविवार को थाना परिसर में एक बैठक की।

बैठक में थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने कहा कि हम सब पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मी एक ही परिवार हैं इसलिए सब टीम भावना के साथ काम करें। उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों को थाना के प्रति, अपने कार्यो के प्रति, वरीय पदाधिकारियों के प्रति एवं आम लोगो के प्रति ईमानदारी पूर्वक अपने कार्यो को करने की सलाह दी।

उन्होंने आगे कहा कि कार्य निष्पादन करते वक्त बुजुर्गों एवं महिलाओं के साथ सम्मान पूर्वक बात करे एवं उनका काम सेवा भाव से करे तथा बच्चों एवं जनसामान्य के साथ मित्रवत व्यवहार करे।

थाना प्रभारी मोदक ने पुलिस पदाधिकारियो को निर्देश दिया कि समय का पाबन्द रखिये क्योंकि समय ही आपको शांति और सफलता की ओर ले जाती है इसलिए सभी प्रकार के गश्ती व ओ0डी0 ड्यूटी ससमय प्रारम्भ करे, अनुसंधान अन्तर्गत सभी कण्डो की कांड दैनिकी ससमय अद्यतन करें ताकि कांड का निष्पादन समय पर किया जा सके।

न्यायालय से निर्गत सभी प्रकार के वारंट, इस्तेहार, कुर्की का निष्पादन सही समय पर करें। अभियुक्तों की गिरफ्तारी करे, वरीय पदाधिकारियों से जो भी आदेश, निर्देश एवं जांच की जिम्मेदारी मिलती है,

उनका अनुपालन करते हुए निष्पादन समय पर करें, ताकि वरीय पदाधिकारी को ससमय प्रतिवेदन भेजा जा सके। उन्होंने गस्ती के दौरान बैंक चैकिंग, पेट्रोल पंप चेकिंग करने एवं सड़क में लगे जाम हटाने का भी निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि इस तरह की बैठक प्रत्येक रविवार को की जाएगी तथा पुलिस पदाधिकारियो/पुलिसकर्मियों की समस्यओं व कार्यों की साप्ताहिक समीक्षा की जाएगी।

बैठक में पु0अ0नि0 उमेश मोदी, मुकेश कुमार सिंह, राजू लाल, द्वारिका प्रसाद, आदित्य आदि पुलिस पदाधिकारी एवं थाना के पुलिस बल के जवान शामिल थे।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here