सुंदरपहाड़ी( महाशिवरात्रि के अवसर पर अखिल विश्व गायत्री परिवार की युवा इकाई दिया गोड्डा के द्वारा 80वा शनिवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय सुंदर पहाड़ी में वृक्षारोपण कार्य आयोजित किया गया।
जिसमे थानाप्रभारी परवीन कुमार मोदी, विद्यालय के शिक्षिका रेणु माल्टो,अन्य मेडम,गार्ड मिथलेश मण्डल,विद्यालय के छात्रा, नीरज आदि ने लाल चंदन, अमरूद ,कटहल आदि पेड़ लगाए। इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं तथा शिक्षिकाओं द्वारा वृक्ष को तरुमित्र मानकर उसका रोपण करने तथा उसकी देखभाल करने का संकल्प लिया गया।
साथ ही गायत्री महामंत्र के सामूहिक उच्चारण के साथ वृक्षारोपण किया गया। इस कार्यक्रम में सुंदर पहाड़ी थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी श्री प्रवीण कुमार मोदी, नीरज जी बबलू जी के साथ साथ दिया गोड्डा के सभी सदस्य उपस्थित थे।
">