थानाप्रभारी सुंदरपहाड़ी ने किया अनोखा पहल।।

सुंदरपहाड़ी) गणतंत्र दिवस के अवसर पर थानाप्रभारी प्रवीन कुमार मोदी ने प्रखंड क्षेत्र के सुदूर ग्राम गोराडीह विद्यालय समेत अन्य विद्यालय के आदिवासी छात्र छत्राओं के बीच एक अनोखा पहल किया।

उन्हीने सभी छात्र छत्राओं को थाना परिषर में घुमाकर पुलिस के प्रति जो पब्लिक ओर बच्चों का हिचक था उसे दूर किया ओर। साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस से डरने की जरूरत नही है आपके साथ कोई अत्याचार कर रहा है

तो बेहिचक थाना आकर हम से बताये डरने की आवश्यकता नही है पुलिस हमेशा आपलोगो के मदद के लिए है।साथ ही बच्चों के बिचपुलिस पब्लिक की रिस्ते को बताते हुए प्रतियोगिता भी कराया गया और पुरुस्कार का वितरण किया गया।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here