तेजरफ्तार हाइवा सड़क किनारे गडढे में घुसा।।
सुंदरपहाड़ी )सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के मानिक बथान ओर धोपहाड़ी ग्राम के बीच सूखा नदी के समीप तेजरफ्तार हाइवा डम्फर सड़क किनारे गडढे में घुस गया।
जिसमें हाइवा सड़क किनारे पेड़ के झाड़ी में फँस कर करवट होकर रह गया और पलटी खाते खाते बच गयी।लोगो का कहना है कि इस घटना में चालक व उपचालक बाल बाल बच गए।
साथ ही बताया जाता है कि इस मार्ग में हाइवा सहित एल पी ट्रक काफी तेज रफ्तार में दिन रात चलती रहती है जो दुर्घटना का कारण बनता है।
दुर्घटना ग्रस्त हाइवा भी काफी रफ्तार में रहने के कारण हादसा हुआ है।
वही इस मार्ग में रहने वाले ओर मार्ग में सफर करने वाले राहगीर समेत दो पहिया वाहन वाले चालको ने जिला समेत स्थानीय पुलिस प्रशासन से बड़ी वाहनों की रफ्तार में पावंदी लगाने की मांग किया है।
जिससे सुंदरपहाड़ी पाकुड़ मुख्य मार्ग में होने वाली बड़ी हादसा से बचा जा सके।
तेजरफ्तार हाइवा सड़क किनारे गडढे में घुसा।।
">