तीन दिनों से लापता युवक की शव को पुलिस ने सुचना पर कुप से किया बरामद।।
रामगढ़/रामजी साह।
रामगढ़ प्रखंड के परमा गांव के बाहर परिजनों की सुचना पर हंसडीहा पुलिस ने कूप के अंदर पानी में तैरता एक युवक की शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेजा है।
मृतक का नाम गोपाल मांझी (22) है। परिजनों के अनुसार मृतक गोपाल मांझी बाहर प्रदेश में मजदूरी करता था । कुछ दिन पहले मजदूरी कर गांव लौटा था।वहीं परिजनों ने यह भी बताया कि पिछले दिन रविवार को कुछ काम से घर से निकला था लेकिन मंगलवार तक घर नहीं लौटा।वहीं मंगलवार को ही ग्रामीणों ने गोपाल का शव कुएं के अंदर होने की सचना आग की तरह क्षेत्र में फेल गई।
सुचना पर पुलिस ने शव को कुएं से निकाल कर पोस्टमार्टम हेतु दुमका भेजा है।वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि शव तीन दिनों का है काफी बदबू आ रही है । पुलिस ने यह भी बताया पहले युवक को काफी पिटाई किया गया है।यह प्रेम प्रसंग का मामला प्रतित होता है। बहरहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।वहीं इस घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।