सुंदरपहाड़ी ) प्रखण्ड के ग्राम तिलाबाद में माघी काली पूजा स्थानीय ग्रामीणों व पूजा कमेटी के देख रेख में शांति पूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मंगलवार को काली मेला का आयोजन किया और देर शाम गाजे बाजे के साथ प्रतिमा का विसर्जन स्थानीय शरोबर में किया गया। वही काली मेला के उपलक्ष में दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन शांति पूर्वक माहौल में सम्पन्न हुआ।
जिसमे सुंदरपहाड़ी प्रखंड के ग्राम तिलाबत में फुटबॉल प्रतियोगिता को सफल संचालन ग्रामीणों के सहयोग से सफल हुआ। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार तीस हजार बोड़वा ग्राम के टीम को, द्वितीय पुरुस्कार बीस हजार टेशो ग्राम के बुरु कोचा झरना टीम को, तीसरा परुस्कार छह हजार कुसुम घाटी ग्राम के जेलेबी चौक टीम को, चौथा परुस्कार छह हजार धमनी बाजार के इमली चोक टीम को दिया गया।
वही प्राईज का वितरण भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रमंडल प्रभारी रविंदर टुडू, राजेन्द्र सोरेन, ग्राम प्रधान के द्वारा किया गया। इस मौके पर मेला समिति के जतन किस्कु, सीताराम सोरेन, बाबूजी टुडू, सीताराम सोरेन, सूरज हांसदा, पुलिस मुर्मू, समेत स्थानीय ग्रामीण व गणमान्य लोग उपस्थित थे।