ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भाग लेने राज हैदराबाद रवाना।।
गोड्डा जिला महागामा के ताइक्वांडो खिलाड़ी राज हैदराबाद में आयोजित होने वाले 5वां कैडेट चेम्पियन में भाग लेने के लिए रवाना हुये।
हैदराबाद में 24 से 26 फरबरी तक आयोजित खेल प्रतियोगिता में झारखंड टीम में गोड्डा जिला से राज शामिल होंगे राज के साथ कोच भूपेश यादव भी रवाना हुए।
भारतीय ताइक्वांडो फेडरेशन दुवारा तेलंगाना ताइक्वांडो
एशोसिएशन व जीएमसी बाल योगी इंडोर स्टेडियम हैदराबाद में 24 फरबरी से प्रतियोगिता का आयोजन होना है।
राज सातवीं कक्षा के संत माइकल एंग्लो इंडियन स्कूल मोहनपुर गोड्डा का छात्र है
तीसरी कक्षा से ही ताइक्वांडो की शिक्षा सुरु किया और पहली बार झरिया ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भाग लेने गया और मेडल लेकर आया और ये सिलसिला जारी रहा ।
धनबाद, गोड्डा, देवघर, बोकारो और बिलासपुर सभी जगह से मेडल लेकर आया
बिलासपुर से आने के बाद महागामा विधाइका दीपिका पांडे सिंह , महागामा डीएसपी शिव संकर तिवारी ,महागामा थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंग सभी ने राज को राजमहल हाउस ऊर्जा नगर में सम्मानित भी किया था।
बताते चले कि ऊर्जा नगर महागामा के गजाला ताइक्वांडो एकेडमी के कोच गज़ाला प्रवीण चार बर्ष से राज को सीखा रही है