डॉक्टर दंपती समेत 6 लोगों की जिंदा जलने से मौत।।


धनबाद। बड़ी और दुखद खबर झारखंड के धनबाद जिले से आयी है. पुराना बाजार स्थित हाजरा अस्पताल में शुक्रवार की आधी रात आग लगने से दो डॉक्टर (पति-पत्नी) समेत छह लोगों की मौत हो गई. इस बड़े हादसे में डॉक्टर दंपती विकास हाजरा और डॉक्टर प्रेमा हाजरा की मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण दूसरी मंजिल में आग लगी और धीरे-धीरे इसने अस्पताल की पहली मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे अस्पताल के दूसरे हिस्से में लोग प्रभावित हुए.
हादसे के समय ज्यादातर लोग गहरी नींद में थे. आग बुझाने के लिए बाथरूम के टब और पानी का इस्तेमाल किया गया, लेकिन आग इतनी भयानक थी और कमरे के अंदर इतना धुआं था कि जान बचाना मुश्किल हो गया.
मरीजों के कुछ रिश्तेदार ऐसे भी थे जो कि डॉ. प्रेमा हाजरा और उनके पति डॉ. विकास हाजरा की मृत्यु की खबर सुनकर अस्पताल पहुंचे. कोलकाता से आए परिवार के सदस्यों में से एक महिला ने भावुक होकर अपनी व्यथा सुनाई कि प्रेमा हजारा गरीबों की मसीहा थीं, वह सबका ख्याल रखती थीं, उनके जाने से गरीब मरीजों का काफी नुकसान हुआ है.

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here