
डीएसओ ने जनवितरण प्रणाली विक्रेता के साथ की बैठक।।
जामा, दुमका– जामा प्रखंड मुख्यालय स्थित विकास भवन में शनिवार जिला आपूर्ति आपूर्ति पदाधिकारी बंका राम के अध्यक्षता में जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं की बैठक हुई।
बैठक में बताया गया कि मार्च माह का खाद्यान्न डीलरों को मिलना प्रारंभ हो गया है, खाद्यान्न मिलने के एक से दो दिनों में ही खाद्यान्न वितरण करें और हर हाल में पारदर्शी तरीके से वितरण करना सुनिश्चित करें ।
उन्होंने सभी दुकानदारों को होली की शुभकामना संदेश देते
और पारदर्शी तरीके से खाद्यान्न वितरण करने का निर्देश दिए गए।कहा कि ऐसे वृद्धजन जिनका अंगूठा ई पोस मशीन में काम नहीं कर रहा है उनके लिए आदेश प्राप्त करके उन्हें अपवाद पणजी से वितरण करें।
साथ ही जनवितरण प्रणाली विक्रेता हर रोज 10 आधार कार्ड सीडिंग करें,और पंचायत और प्रखंड स्तर पर स्तर पर समिति का गठन जल्द सौंपने को कहां गया। साथ ही जल्द से जल्द सभी कार्ड धारकों का आधार सीडिंग कराने का भी निर्देश दिया गया।
वहीं मौके पर अपनी समस्या को रखते हुए जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं द्वारा बताया गया कि ई पोस मशीन का बैटरी नहीं मिलने की शिकायत की गई जिस पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने पुनः जिला को लिखने और इस पर आवश्यक कदम उठाए जाने की अनुरोध करने का आश्वासन दिया गया।
इस मौके पर बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव, प्रभारी एमओ अशीष कुमार मंडल, कंप्यूटर ओपरेटर सतीश कुमार डीलर राम कुमार जायसवाल, सुरेश खिरहर,प्राणधन मरिक रामजीवन लायक,रतन जोशी, छोटेलाल साह,होपना मुर्म सहित सैकड़ों जनवितरण प्रणाली विक्रेता मौजूद थे।
