ट्रेलर ने बाईक सवार को मारी टक्कर, ट्रेलर में लगी भीषण आग , बाईक सवार लापता।।

ट्रेलर ने बाईक सवार को मारी टक्कर, ट्रेलर में लगी भीषण आग , बाईक सवार लापता।।
रामगढ़/रामजी साह।
दुमका भागलपुर सड़क मार्ग व रामगढ़ प्रखंड के औडतारा पेट्रोल पंप के नजदीक व हंसडीहा थाना क्षेत्र में सोमवार को संध्या 04 बजे एक तेज रफ्तार से जा रही एक ट्रेलर ने एक बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दिया इसके बाद देखते देखते ट्रेलर पर भीषण आग लग गई।

घटना के बाद बाइक सवार लापता बताए जा रहे हैं।घटना के बाद हंसडीहा थाना पुलिस धटना स्थल पहुंची तथा आग से जल रहे ट्रेलर को बुझाने के प्रयास में जुट गई।

जानकारी के अनुसार ट्रेलर निबंधन संख्या NL04D/8501रेलवे का समान लेकर दुमका से हंसडीहा होते भागलपुर की और जा रही थी। तभी औडतारा बढैत के पास हंसडीहा से दुमका की और जा रहे बाईक सवार को ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दिया।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here