Ai में रिपोर्टर बनने या खबर देने या विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें :- 9570100701
जामा थाना क्षेत्र के दुमका मसलिया मुख्य मार्ग पर निश्चित पुर गांव के समीप ट्रेलर ट्रक के चपेट में स्कूटी सवार आने से स्कूटी में भीषण आग लग गई। जिसमें स्कूटी पूरी तरह जलकर खाक हो गया। वहीं घटना में स्कूटी चालक बाल-बाल बच निकले इधर ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही जामा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ट्रेलर ट्रक को कब्जे में लेकर थाना ले आई।
स्कूटी सवार चालक की पहचान मसलिया थाना क्षेत्र की दलाही श्यामपुर गांव के रहने वाले सचिन मिर्धा के रूप में हुई है।
घटना के बाद जामा पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है
">