ट्रेन से कटकर 15 बर्षिय किशोर कि हुई दर्दनाक मौत,जांच में जुटी पुलिस।।

ट्रेन से कटकर 15 बर्षिय किशोर कि की हुई दर्दनाक मौत,जांच में जुटी पुलिस।।
रामगढ़/रामजी साह
हंसडीहा दुमका रेलखंड व रामगढ़ थाना क्षेत्र के गोजम्बा रेलपटरी 95/6 पास पोल के पास ट्रेन से कटकर एक 15, बर्षिय किशोर किशन सोरेन की दर्दनाक मौत हो गई। सुचना पर पुलिस घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेजा है।

मृतक रामगढ़ थाना क्षेत्र के अमरपुर पंचायत के नयाचक गांव का रहनेवाला बताया जाता है।तथा मृतक के पिता का नाम लखीराम सोरेन है।वहीं यह घटना केसे घटी छानबीन में रामगढ़ पुलिस जुट गई है।वहीं इस घटना से मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here